45 फीट एलईडी से ‘‘उज्जैन गौरव गाथा‘‘ का हुआ प्रदर्शन

उज्जैन- चैत्रशुल्क वर्षप्रतिपदा नववर्ष पर उज्जैन गौरव दिवस टावर चैक पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल और कृष्णकुंज का अद्भुत प्रयोग से 45 फीट एलईडी से ‘‘उज्जैन गौरव गाथा‘‘ का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद अनिल फिरोजिया,पुर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन,बहादुरसिंह चैहान,जगदीश अग्रवाल,ओम जैन,विशाल राजोरिया के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने अपने उद्बोधन मे कहा कि अक्षत इंटरनेशनल स्कूल और कृष्णकुंज का अद्भुत प्रयोग ने सनातन और समकालीन का संगम उज्जैन के गौरव दिवस पर जो कल्पना की है वह अद्भुत है सृष्टि का न आदि है न अंत है लेकिल यह माना जाता है कि सृष्टि का आरंभ वर्ष प्रतिप्रदा को हुआ प्राचीन नगरी उज्जयिनी की गाथा हर कल्प मे है पुरातन एवं नवीनता का संगम की परिकल्पना आपने संयोजित की है वह प्रशंसनीय है उज्जैन का बढ़ता गौरव चाहे वह सांस्कृतिक,धार्मिक,शैक्षणिक,औद्योगिक पुर्नउत्थान हो रहा है हमे मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाना है एवं उज्जैन के प्राचीन गौरव को पुनस्थापित करना है इसी आशय से गौरव दिवस की परम्परा को चैत्रशुल्क वर्षप्रतिपदा नववर्ष पर मनाने का निर्णय लिया है उज्जैन की जनता ने इस कार्य को भी अद्भुत तरीके से मनाने का संकल्प लिया है सभी का साधुवाद है। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक बालकृष्ण पण्ड्या संस्था प्रमुख आनंद पण्ड्या,संयोजक एवं प्रशासनिक निर्देशक राहुल पण्ड्या,चेतन शर्मा,पा्रचार्य वी एस जोब,स्नेहलता उपाध्याय ने मुख्यमंत्री चैहान को तुलसी पौधा प्रदान कर स्वागत किया कार्यक्रम मे सिंधिया कालीन टावर को टाइम्स स्क्वेयर अमेरिका और बुर्ज खलीफा दुबई की तर्ज पर डिजिटल तरीके से सजाया साथ ही साथ पूरे टॉवर चैराहे को झंडे रंगोली और लाइट एवं साउन्ड विद्युत सज्जा से सजाया गया स्कुल के छात्रो द्वारा सांस्कृतिक,खेल गतिविधीया प्रस्तुत कर देर रात तक समाॅ बाधा एवं डिजिटल प्रर्जेन्टेशन के माध्यम से शिक्षा के आधुनिकीकरण का संकल्प लिया जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी राखी मेहता ने दी।