उज्जैन , सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड उज्जैन में रविदास गुजराती सूर्यवंशी समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम राठौर जी द्वारा बताया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती के उपलक्ष में समाज द्वारा 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसे बाबासाहेब प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करके सभी 31 वर वधु को बग्गी में बैठा कर बैंड बाजे ढोल ताशा डीजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए चल समारोह सामाजिक न्याय परिसर पहुंचा कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे विधायक महेश परमार जी, पूर्व मंत्री पारसचंद्र जी जैन साहब, विधायक रामलाल मालवीय जी, सांसद अनिल फिरोजिया जी ने सम्मिलित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम मे समाज के लगभग 8 000से 10000 लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन रमेश बामणिया जी एवं जगदीश बेगाना जी ने किया इस कार्यक्रम को संजोने में पूर्व पार्षद बाबूलाल वाघेला , संजय बेगाना, मानसिंह डामेचा, मलखान सिंह सूर्यवंशी ,जितेंद्र डामेचा राजू चोरड़िया, बाबूलाल सिसोदिया, भगवान सिंह परमार, ईश्वर परिहार, नारायण जी सरपंच, बालचंद जादम, मुकेश पंचोली,भेरूलाल सोलंकी, भारत परमार, हरीश भारती, राधेश्याम जी सरपंच,रमेश कलेशरिया सरपंच, जितेंद्र सोलंकी, सहित गुजराती सूर्यवंशी समाज मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ता एवं समाज जनों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया