शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 19 और 20 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

उज्जैन । शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री सुनील कुमार लालावत ने जानकारी दी कि आगामी 19 और 20 अप्रैल को प्रातः 11:00 मक्सी रोड स्थित संस्था में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले में शामिल होने के लिए प्रशिक्षणार्थी गूगल लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं । मेले में वी इ कमर्शियल व्हीकल देवास,आईसेक्ट एडवांटेज और जेबीएम 19 अप्रैल को तथा ग्रेसीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टेपल फाइबर डिविजन नागदा 20 अप्रैल को अपरेंटिस प्रशिक्षु के चयन हेतु सम्मिलित होंगे ।

वीई कमर्शियल देवास में फिटर, मशीनिस्ट वर्कर, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक एवं नॉन आईटीआई दसवीं पास छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं । इसमें पुरुष एवं महिला उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष है सम्मिलित हो सकते हैं । वेतन ₹8050 प्रति माह 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए और ₹7700 प्रति माह 1 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित किया गया है । कुल पद 70 हैं और जॉब लोकेशन देवास है ।

इसी प्रकार आईसेक्ट एडवांटेज में विभिन्न कंपनियों l&t हेतु इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, फिटर, टर्नर, ग्रेट गैलन लिमिटेड हेतु वेल्डर, फिटर, टर्नर और शेष कंपनियों हेतु समस्त आईटीआई ट्रेड एलिजिबल होंगे । इसमें पुरुष एवं महिला जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है शामिल हो सकते हैं । वेतन 8500 से ₹12400 प्रति माह कंपनी अनुसार निर्धारित किया गया है । कुल पद 500 से अधिक है तथा जॉब लोकेशन देवास, इंदौर और पीथमपुर है ।

जेबीएम में फिटर वेल्डर और शीट मेटल वर्कर के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं । वेतन ₹11500 प्रति माह कुल पद १०० और जॉब लोकेशन पुणे, नाशिक, औरंगाबाद और अहमदाबाद है ।

इसी प्रकार ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के लिए फिटर और इलेक्ट्रीशियन हेतु पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । वेतन 8500 रुपए प्रतिमाह 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु और ₹7700 प्रतिमाह 1 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित किया गया है । इसमें फिटर के कुल 15 और इलेक्ट्रीशियन के लिए कुल 15 पद है । जॉब लोकेशन नागदा रहेगी ।
सभी प्रशिक्षणार्थी केंपस ड्राइव में पूरे समय मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ‌। सभी अपना रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज फोटो एवं दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लाएं । इस अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा ।