पंजीकृत किसान 30अप्रैल तक अपनी गेहूं उपज विक्रय के स्लॉटबुकिंग करा सकते हैं

उज्जैन । किसान भाइयों को सूचित किया गया है कि वे वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु 30अप्रैल 2022 तक आगामी तिथियों में (10 मई 2022 तक) अपनी गेहूं की उपज विक्रय हेतु इच्छित दिनांक का स्लॉट बुक करा सकते हैं। पंजीकृत किसान को www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान भाई गेहूं विक्रय हेतु स्लॉंट बुकिंग अब 30 अप्रैल तक करवा सकते है !