निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है, इसी क्रम में सोमवार को देसाई नगर, विक्रम मार्ग पर शर्मिला पति ऋषभ जैन द्वारा शासकीय भूमि पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था एवं पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बने अवैध निर्माण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। उक्त कार्यवाही निगम आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, सहायक आयुक्त श्रीमती निता जैन, भवन निरीक्षक मीनाक्षी शर्मा एवं नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा की गई।