ग्रीन मोबिलिटी सर्वे की हुई शुरुवात, वेदशाला से किया प्रारंभ

उज्जैन , स्मार्ट सिटी एवं नगर पालिक निगम द्वारा उज्जैन शहर के लिए व्यापक गतिशीलता योजना बनायी जा रही है जिसके अंतर्गत 4 अप्रैल को निगमायुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गयी थी | सलाहकार संस्था, अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी – यूएमटीसी द्वारा मुख्य सर्वे का टाइमटेबल जारी किया गया है जो 18 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा | सर्वे की शुरुवात वेदशाला, यंत्रमहल मार्ग से हुई है जहाँ 16 घंटे लगातार सर्वे हो रहा है | आज टीम द्वारा पीप्लीनाका चौराहा, निकास चौराहा, रेलवे स्टेशन (प्लेटफार्म 1 एवं 6) तथा टावर चौक चौराहा पर मध्यम सार्वजनिक परिवहन का 16 घंटे तक लगातार सर्वे किया जावेगा, सर्वे अंतर्गत समस्त प्रकार के यातायात (पैदल यात्री, साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, ट्रक आदि) की गिनती की जाएगी | मुख्य सर्वे संस्था द्वारा 15 भागों में बांटा गया है जिनमे मुख्य मार्ग, चौराहे, मध्यम सार्वजनिक परिवहन स्थान, बाहरी सड़कें, ऑफ तथा ऑन स्ट्रीट पार्किंग, थोक मंडी, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड रहेंगे | संस्था द्वारा समस्त 54 वार्ड में एक एक सड़क एकांगी मार्ग, एवं पैदल पथ चयनित किया जायेगा और सम्पूर्ण शहर के लिए साइकिल सर्किट का प्रस्ताव दिया जायेगा |