आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर महासंघ द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर चामुण्डा माता मंदिर से रैली निकालकर पशुपति महादेव मंदिर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रमेशचन्द्र मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण मंत्री एवं पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को सौंपा। आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर महासंघ की प्रदेश महामंत्री ने बताया कि राज्य कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की आपकी उचित मांगों के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत कर शीघ्र मंजूर करवाऊंगा। जिले की करीब 500 आशाओं ने मिलन समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर हरिशंकर शर्मा, लक्ष्मीनारायण रजक, आनंद शिंदे, शैलेन्द्र व्यास (अरुणोदय समिति अध्यक्ष), धीरज आंजना, मायादेवी दिलीप चौहान, मनीष कारपेंटर, भावसार को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय उपाध्याय विभाग प्रमुख ने किया।