उज्जैन । खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा अजाक थाना, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने उज्जैन में स्थित टी स्टाल में रसोई गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग की जांच की गई। जांच दौरान आर के टी स्टाल से 2 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने के कारण जप्त किये गये | संचालक राजेश मालवीय के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।जांच कार्यवाही सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.बरडे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री चंद्रशेखर बरोड़ एवं श्रीमती अंकिता जोशी द्वारा की गई। जांच कार्यवाही जारी है।