कलेक्टर ने जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। जिले में अमृत सरोवर और पुष्कर सरोवर की विकास खण्डवार समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आगामी 15 मई तक अमृत सरोवर और पुष्कर सरोवर के कार्य पूर्ण करें। समय का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सरोवर निर्माण के बाद उसके समीप पौधारोपण के लिये जगह चिन्हित करें और कुछ दिन बाद उसकी रिपोर्टिंग करवायें।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि सरोवर के स्थान पर यदि कहीं भी अतिक्रमण है तो अतिक्रमण शीघ्र-अतिशीघ्र हटवायें। इसकी सूचना सम्बन्धित सीईओ जनपद को तुरन्त दें। अतिक्रमण हटवाने में यदि पुलिस बल की आवश्यकता हो तो बल का उपयोग कर अतिक्रमण हटवायें। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गांवों में सोख्ता गड्ढा आगामी 10 मई तक निर्धारित लक्ष्य अनुसार बनवाये जायें। यदि कहीं पानी बहने की शिकायत प्राप्त हो रही है तो वहां डब्ल्यूएसपी बनवायें। जल जीवन मिशन वाले गांवों में साइट चिन्हित करवायें। वहां आगामी बारिश में पौधारोपण करवाया जायेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सभी जनपद पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।