गेहूं खरीदी का 3890 किसानों को 51 करोड 47 लाख रूपये का हुआ भुगतान

उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2022-23 में आज तक किसानों से खरीदी उपरांत परिवहन, भण्डारण तथा डब्ल्यूएचआर जारी होने पर किसान के आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में एन.आई.सी. भोपाल द्वारा 161 ई.पी.ओ. कुल 3890 किसानों के जनरेट किए गए एवं कुल राशि 51 करोड 47 लाख रूपये का भुगतान जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा डिजीटल साईन से आज किया गया। भुगतान की कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी।

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिला उपार्जन समिति को निर्देश दिए है, कि किसान से उपार्जन उपरांत गेहूं का तत्काल परिवहन कर 03 दिवस में स्वीकृति पत्रक एवं डब्ल्यूएचआर बनाए जाने की कार्यवाही की जावे, ताकि भुगतान में किसी प्रकार का विलम्ब न हो।

***