श्रमिक की संतानों को विदेश में शिक्षा ग्रहण के लिये शैक्षणिक शुल्क आदि हितलाभ मिलेगा

उज्जैन । पंजीकृत निर्माण श्रमिक की संतानों, जिनके द्वारा विदेश स्थित शैक्षणिक संस्थान में स्नातकोत्तर/शोध उपाधि आदि हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की जाती है, को विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिये शैक्षणिक शुल्क (अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर), वार्षिक निर्वाह भत्ता (अधिकतम 10 हजार यूएस डॉलर), यात्रा किराया, वीजा शुल्क एवं प्रीमियम राशि प्रदाय की जाती है। हितलाभ प्रदाय करने हेतु सहायक श्रमायुक्त उज्जैन संभाग भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल रहेगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना में हितलाभ प्राप्त करने के लिये मण्डल कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपने आवेदन स्वयं हस्ते या डाक के माध्यम से सहायक श्रमायुक्त उज्जैन संभाग के नानाखेड़ा बसस्टेण्ड स्थित कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं।