उज्जैन । भारत सरकार के नशामुक्त भारत अभियान में चयनित जिलों में एक जिला उज्जैन भी है। यह अभियान 15 अगस्त 2020 से निरन्तर नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराते हुए जिले को नशामुक्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा उक्त अभियान की अवधि अगस्त 2022 नियत की गई है। भारत सरकार द्वारा 11 पैरामीटर के आधार पर उज्जैन जिले को ड्रग फ्री जिला घोषित किया जाना है। गृह विभाग के आदेश से प्रतिबंधित मादक द्रव्यों की रोकथाम के सम्बन्ध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन कमेटी गठित की है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन कमेटी का गठन कर आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत जिले में नशामुक्ति उपचार केन्द्र, लाभार्थी संख्या जिन्हें उपचार दिया गया है, के क्रियान्वयन का जिम्मा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग का होगा। शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर दायरे में तंबाखू, शराब बिक्री दुकानों पर प्रतिबंध, कम से कम 75 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावासों में नशामुक्ति की जागरूकता की गतिविधियां तथा नशामुक्त ड्रग फ्री संस्था की घोषणा के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। जिले में उच्च शिक्षा की संस्थाओं में नशे की रोकथाम, बचाव एवं जागरूकता के लिये उच्च शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है। नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिये नीति और उसका पालन करवाने, मादक द्रव्यों के सेवन से सम्बन्धित अपराधों में कमी लाना एवं छात्रों की संख्या और जप्ती मात्रा का दायित्व पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन को है। जिले की 50 प्रतिशत ग्रामों में नशामुक्ति की जागरूकता ड्रग फ्री घोषणा आदि की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ को सौंपी है। नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम से 75 प्रतिशत युवाओं से नशीले पदार्थों का सेवन रोकने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को दी गई है।
उक्त 11 पैरामीटर बिन्दुओं पर कार्य कर पांच माह से भी कम समयावधि में लक्ष्य प्राप्ति की जाना है। कलेक्टर ने उक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कहा है कि उक्त बिन्दुओं के क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यक्रम समयावधि में आयोजित कर प्रतिवेदन से अवगत करायें। की गई कार्यवाही को नशामुक्त भारत अभियान के मोबाइल एप पर गतिविधियां की जाये। गतिविधियों से सम्बन्धित उनके फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।