स्वीमिंग पूल में हुई घटना की आयुक्त ने दिये जांच के आदेश

उज्जैन: नगर निगम द्वारा निगम मुख्यालय के पीछे स्वीमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है जिसमें तैराकों की सुरक्षा हेतु कुल 8 प्रशिक्षत लाईफ गार्ड शिफ्टवार तैनात किये गए है इसके साथ ही लाईफ जैकेट, रिंग की व्यवस्था है। उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीमिंग पूल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार स्वीमिंग पूल पर आज दिनांक 11.05.2022 बुधवार को शाम 04 बजे की पुरूष शिफ्ट में 30 व्यक्ति तैराकी के लिये उपस्थित थे जिनमें से 3 युवक जो तैराकी करना जानते थे उनके द्वारा पूल में तैराकी की जा रही थी। उनमे से एक लड़का तनवीर जो की साप्ताहिक पास बनवाकर विगत कुछ दिनों से तैराकी हेतु स्वीमिंग पूल में आ रहा था, वह अचानक पानी में नीचे की ओर गहराई में जाने लगा जिसे मौजुद लाइफ गार्डों द्वारा तत्काल पूल में से बाहर निकाला गया और उसे जीवन रक्षक उपचार देकर सांस दी गई एवं उल्टियां भी करवाई गई एवं उसे तत्काल उसके परिजन के साथ हास्पिटल भेजा गया।
बुधवार को स्वीमिंग पूल में हुई इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयुक्त द्वारा घटना की सम्बंधितों को जांच कर रिर्पोट देने हेतु निर्देश दिये गए।