उज्जैन: शनिवार 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संदेश को आम जन तक पंहुचाने के क्रम में गुरूवार को वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है, वाहन रैली जिला कोर्ट कोठी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गाे सेे निकाली जाएगी।
नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निपटाने एवं अधिक से अधिक कर की वसूली किये जाने तथा भवन/भूखण्ड स्वामियों को बकाया सम्पत्तिकर जमा कराने हेतु प्रेरित करना है।
नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार समस्त झोन कार्यालय अन्तर्गत आने वाले वार्डो में ई-रिक्शा के माध्यम से एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स होर्डिंग के माध्यम से करवाया जा रहा है।
कर जमा कराकर विकास कार्याे में सहयोग प्रदान करें नागरिक
शहर का विकास, जन कल्याणकारी योजना, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विभिन्न आयोजनों आदि में अनेकों व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाती हैं, निगम की आय का मुख्य स्रोत सम्प्पतिकर, जलकर एवं अन्य आवश्यक कर है।
नगर के सम्मानीय करदाताओं से अपील हैं कि दिनांक 14 मई 2022 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बकाया सम्प्पति कर के अधिभार पर दी जारही छूट का लाभ प्राप्त करते हुए अपना बकाया सम्प्पति कर, जलकर जमा करावे एवं नोटिस, कुर्की, वारंट जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचे।
करदाता नगर निगम उज्जैन की बेबसाइ पर भी ऑनलाइन कर जमा कर सकते है।