“सफलता की कहानी” इस बार बारिश परेशानी का कारण नहीं बनेगी -तूफान

उज्जैन । मक्सी रोड निवासी तूफान स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी का काम करते हैं। उनका पहले कच्चा मकान था, जिस वजह से हर बारिश के मौसम में तूफान और उनके परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता था और पूरे घर में पानी भर जाता था। कई बार रात में अचानक बारिश होने से तूफान को अपने परिवार को सुरक्षित जगह पर ले जाना पड़ता था। कई बार उन्हें रातों में बारिश के मौसम में नींद नहीं आती थी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से तूफान की चिन्ता दूर हुई। उन्हें योजना के तहत पक्का बनाने के लिये सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अब तूफान अपने परिवार सहित पक्के मकान में रह रहे हैं। इस बार बारिश का मौसम तूफान और उनके परिवार के लिये परेशानी का कारण नहीं बनेगा। इसके लिये वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं।