उज्जैन: वार्ड क्रमांक 12 दानीगेट पर संचालित अमृत डेयरी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावी प्रतिबंध को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया जा रहा है, डेयरी संचालक श्री अमृतलाल जी द्वारा बताया गया कि 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया है एवं नगर निगम द्वारा जन जागरण करते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया जा रहा है। डेयरी पर दूध लेने वालों के लिए एक सूचना फ्लेक्स के माध्यम से लगाई गई है कि घर से बर्तन लाने पर एक रुपए कम में दूध दिया जाएगा जिसका परिणाम यह रहा कि आज क्षेत्र के अधिकांश लोग बर्तन में ही दूध लेने आते हैं।