करेली , नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था , सखिमिलन महिला संघ द्वारा स्थानीय शुभ नगर कालोनी के गार्डन में पौधरोपण किया गया , फलदार एवम छाया दार पौधों का रोपण किया गया ,जिसमे नीम, आम , जामुन , बिही , आंवला एवम बेलपत्र के पौधे लगाए गए एवम उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गया, साथ ही ग्रुप के सदस्यों द
द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग करने के लिए कपड़े की थैलियों का फलवाले एवम सब्जी वालो को वितरण किया गया, कार्यक्रम में ग्रुप के सभी सदस्यों की सौ.मीनू मण्डलोई , रानी ओसवाल , सीमा पाठक , प्रज्ञा लुनावत ,वैशाली ओसवाल , अमीषा छेड़ा ,प्रियंका शाह , सुनीता पालीवाल , मनीषा चंदवानी , अंजू रघुवंशी ,मधु जैन , स्वीटी ब्रजपुरिया ,सिंपल जैन , ज्योति जैन , वर्षा जैन की उपस्थिति रही।