प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

उज्जैन , स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया .मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त ,वाणिज्य कर, योजना आर्थिक व सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के साथ परेड का निरीक्षण किया।

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया । सन्देश वाचन के बाद पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया गया. इसके बाद विभिन्न पुलिस एवं अन्य रक्षा बलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया । प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट के बाद परेड के कमांडर्स से परिचय प्राप्त किया।

प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान के बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विजया राजे हाई सेकेंडरी स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल ,सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल एवं शासकीय स्कूली बच्चों के समूह द्वारा दी गई । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड के पुरस्कार वितरित किए . परेड में होमगार्ड की प्लाटून क्रमांक 1 को प्रथम ,जिला पुलिस बल महिला प्लाटून को द्वितीय व बत्तीसवी वाहिनी एस ए एफ को तृतीय पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक श्री पारस जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल ,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमलाकुंवर देवड़ा , उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर , संभागायुक्त श्री संदीप यादव , आईजी श्री संतोष कुमार सिंह , डीआईजी श्री अनिल कुशवाहा , कलेक्टर श्री आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता , जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे , अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद , एडीएम श्री संतोष टैगोर , एएसपी श्री आकाश भूरिया , डॉ सत्यनारायण जटिया , श्री विवेक जोशी , श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला , श्रीअशोक प्रजापत , श्री जगदीश अग्रवाल , श्री विशाल राजोरिया , श्री रूप पमनानी , श्री संजय अग्रवाल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके एवं श्रीमती ज्योति जैन द्वारा किया गया