उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ पर ही एण्ड सी काम्पलेक्स में व्यापारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया। काम्पलेक्स के व्यापारीगण दिलीप लश्करी,अशोक कुमार भदौरिया, मेहदी हुसैन, अमित ललावत, डालचंद फट्टन काका, निलेश खत्री, ओम पांचाल, सुमेरिंसह सोलंकी, मनोज ठाकुर, विनोद पटेल, हुजेफा शाजापुर वाला, छोटू भैया, जग्गू, गणेश पांचाल आदि व्यापारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। उक्त जानकारी मेहदी हुसैन ने दी।