प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा मध्याह्न भोजन में शामिल हुए

उज्जैन । उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त, वाणिज्य कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि शासन छात्रों के लिये अपनी ओर से हर सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अब यह बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे खूब पढ़ें और जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। श्री देवड़ा ने कहा कि गांव में अच्छा वातावरण निर्मित कर शासकीय भवनों, यात्री प्रतीक्षालयों एवं अन्य सुविधाओं का रख-रखाव अच्छे से करना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का भाव लाकर गांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव अपना गौरव दिवस मनाये, श्रमदान करे और स्वच्छ वातावरण निर्मित करे।

प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन जनपद के ग्राम हासामपुरा के एक स्कूल-एक परिसर भवन में आयोजित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों के साथ भोजन किया। इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया। श्री देवड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिये यह गर्व का विषय है कि हम आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं1 देश की आजादी में अनेकों लोगों ने बलिदान दिया है। कितने ही लोगों के समर्पण के बाद आज हमें आजादी मिली है। जो शहीद हुए हैं, उनके चरणों में हमें नमन करना चाहिये। हर व्यक्ति को आज के दिन अपने घर पर तिरंगा लगाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करना चाहिये। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, ग्राम पंचायत सरपंच श्री नरेंद्रसिंह चावड़ा, पंचायत प्रतिनिधि श्री मेहताब सिंह सोलंकी, श्री हाकमसिंह आंजना, श्री ईश्वरसिंह, श्री महेंद्रसिंह जैथलिया, श्री भगवानसिंह चावड़ा, श्री रामबाबू चौधरी, श्री उमेश वर्मा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण किया

प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने हासामपुरा स्कूल में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।