भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा ध्वज वंदन किया

उज्जैन, भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा “संस्कृति सप्ताह “के द्वितीय दिवस 15 अगस्त को “अमृत महोत्सव “के अवसर पर कोलू खेड़ी कम्युनिटी हॉल में सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में ध्वज वंदन किया गया। इस समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री संजय शाह ने बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव के लिए प्रेरित किया।
परिषद के सदस्यों ने ध्वज वंदन किया ,भारत माता की आरती उतारी ।इस समारोह में श्री संजय शाह ,श्री कन्हैया लाल पटेल , श्री ईश्वर पटेल ,श्री ओम प्रकाश गुप्ता ,श्री सुनील लवंगकर,श्री पराग काबरा,श्री खेमजी भाई चंदन ,श्री अनिल वैष्णव ,श्रीमती रितिका वैष्णव, एवं गुड़िया पीहू वैष्णव ने भारत माता की आरती उतारी और ध्वज वंदन किया।
कार्यक्रम में कोलू खेड़ी बस्ती के लगभग 80 ,90 बच्चे व बस्ती के स्त्री एवं पुरुष निवासियों ने बड़ी संख्या में ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होकर देशभक्ति का परिचय दिया।
संस्था द्वारा सभा के अंत में बच्चों का, बस्ती के वासियों का मुंह मीठा कराया।