उज्जैन, आजादी का अमृत उत्सव के तहत संगिनी ग्रुप ने जम्मू कश्मीर श्रीनगर के लाल चौक में जाकर वहां की विपरीत परिस्थितियों में तिरंगा लहराया और भारत माता के जयकारे लगाए अब कश्मीर बदल रहा है श्रीनगर और कश्मीर के कई क्षेत्रों में आजादी के अमृत उत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगा दिखा और उससे लगा कि कश्मीर बदल रहा है लोगों में देश प्रेम की भावना है फिर से उमड़ रही है और 10 अगस्त को श्रीनगर में पंथा चौक से लेकर डल झील तक तिरंगा यात्रा निकाली गई उसे पता चला कि हमारा कश्मीर अब बदल रहा है वहां धीरे-धीरे लोगों में डर की भावना खत्म हो रही है संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते डॉ मनीष राय समीक्षा व्यास राजेंद्र बाली रमेश महावर सावन डागर पीयूष आहूजा भागवती महावर ने जाबाजी दिखाते हुए अपने मन से आतंकवादियों का खौफ निकालते हुए श्रीनगर के लाल चौक में गर्व के साथ तिरंगे को लहराया और भारत माता की जय कारे लगाएं