कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आज होगा कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने हेतु महाअभियान

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन डॉ. संजय शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सचिव भारत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार ‘कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 21 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक जन अभियान के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का ‘प्रिकॉशन डोज’ नि:शुल्क दिया जाना है।
कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के दौरान 17 अगस्त 2022 को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है । नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस महाअभियान का हिस्सा बनें एवं अपने नजदीकि कोविड-19 टीकाकरण सेंटर पर जाकर प्रिकॉशन डोज लगवाए । जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 06 माह (28 सप्ताह) की अवधि पूर्ण कर ली है, वे नागरिक कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र है । जिन हितग्राहियों को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जायेगी अर्थात कोवीशील्ड से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जायेगी।