उज्जैन: अंकुर अभियान अंतर्गत शनिवार को नगर निगम द्वारा समस्त झोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। वार्ड क्रमांक 17 में विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रखी कड़ेल की उपस्थिती में एवं वार्ड क्रमांक 46, 24 में महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री सुशील श्रीवास, श्री कैलाश प्रजापत कीउपस्थिती में पौधारोपण किया गया साथ ही समस्त वार्डो के चयनित स्थानो पर क्षैत्रीय पार्षद की उपस्थिती में पौधारोपण किया गया।
अंकुर अभियान के तहत वायु दुतएप पर 2800 रजिस्ट्रेशन एवं तीन हजार से अधिक संख्या में पौधे रोपे गए।