मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत आयोजित हुए शिविर निगम अध्यक्ष ने किया शिविरों का निरीक्षण


उज्जैन: शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में नगर पालिक निगम के समस्त झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो में शिविर को आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शहर के प्रत्येक घर तक पहुंच कर सर्वे दल द्वारा नागरिको को शासन की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावाती यादव द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 01, 03 एवं 17 में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया गया। श्रीमती यादव द्वारा शिविर में आने वाले नागरिकों से चर्चा करते हुए उनसे शासन की जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हे योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री पंकज चौधरी, उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम, जनसंपर्क अधिकारी एवं झोनल अधिकारी श्री सुनिल जैन, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।
शिविर में 867 आवेदन प्राप्त हुए
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण अन्तर्गत नगर पालिक निगम के समस्त झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो में 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किये जाएगे। इस क्रम में मंगलवार को आयोजित हुए शिविर में झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 वीर सावरकर कम्युनिटी हॉल में 270 आवेदन, झोन क्रमांक 02 वार्ड 03 मंगल कॉलोनी, खिलचीपुर, सरकारी स्कूल के पास में 150 आवेदन, झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 23 औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला मे 34 आवेदन, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 37 विष्णु पुरा कम्युनिटी हॉल मे 128 आवेदन, झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 17, वनखण्डी हनुमान मन्दिर, कम्यूनिटी हॉल में 110 आवेदन एवं झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 34 राजीव रत्न नगर सामुदायिक भवन में 175 हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त हुए।
28 सितम्बर बुधवार को झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 02 राधामोहन की गली कम्युनिटी हॉल, झोन क्रमांक 02 वार्ड 04 अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, शासकीय विद्यालय, झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 24 महाराष्ट्रियन समाज धर्मशाला, क्षीर सागर गार्डन के पास, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 42 रामी माली धर्मशाला, उदयन मार्ग, झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 18, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, कॉम्पलेक्स के पास एवं झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 35 मंछामन गणेश मंदिर के पीछे, आनंद भवन, सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होगे।