आज आयोजित होगी प्रदेश की पहली महापौर पंचायत

उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आज 17 अक्टूबर को कालीदास अकादमी में प्रदेश की पहली महापौर पंचायत आयोजित होगी। ठेला, गुमटी धारको की महापौर पंचायत में शासकीय योजनाओं का हितलाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशा अनुसार प्रदेश की पहली महापौर पंचायत का आयेाजन आज दिनांक 17 अक्टूबर सोमवार को कालिदास संकुल परिसर में गरिमामय रूप से किया जाएगा। महापौर पंचायत में ठेला, गुमटी धारको को शासन की हितग्रहीमूलक योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए राष्ट्रीकृत बैंको को भी आमंत्रित किया गया है ताकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं में हितग्राही ऋण प्राप्त कर अपना व्यापार व्यवसाय का संचालन कर सके। महापौर पंचायत में संबल योजना के हितग्रहियों को हितलाभ वितरण भी किया जायेगा साथ ही पी.एम. स्वनिधि के स्वीकृत पात्र हितग्रहियों को ऋण वितरित किया जाएगा।
रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं महापौर पंचायत आयोजन समिति की संयोजक डॉ. योगेश्वरी राठौर ने समिति सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल कालिदास अकादमी का निरीक्षण करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा एवं अधिकारीयों को निर्देशित किया की महापौर पंचायत में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।