महाकाल वन के दूसरे चरण की प्रचलित योजनाओं के कार्यो का निरीक्षण

उज्जैन: स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को स्मार्ट सिटी परियोजना अन्तर्गत महाकाल वन क्षैत्र विस्तारीकरण के द्वितीय चरण की प्रचलित योजनाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यकारी निदेशक एवं निगम आयुक्त श्री सिंह ने बेगमबाग, आर. 18 रोड़ का निरीक्षण करते हुए योजना अन्तर्गत बनने वाली म्यूरल वॉल की ड्राइंग डिजाईन का कान्सेप्ट प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा नीलकण्ठ द्वार की ड्राइंग डिजाईन को अंतिम रूप देने के साथ ही कार्य में प्रगति लाने एवं कार्य स्थल पर टाईमर लगाने के निर्देश दिए।
बेगमबाग रोड़ भारत माता मंदिर के समिप बनने वाले नीलकण्ठ वन के ठेकेदार को बेसमेंट पार्किंग की कार्य एजेंसी से समन्वय करते हुए कार्य में प्रगति लाने, महाराजवाड़ा बेसमेट पार्किंग प्रवेश रोड़ पर आने वाले बाधक मकानों/अतिक्रमणों को हटाने के लिये नगर निगम राजस्व विभाग की बैठक बुलाने के निर्देश देते हुए कार्य को मई 2023 तक पूर्ण करने को कहां। कार्य की प्रगति के लिये मार्ग पर डम्फरों के आवागमन हेतु पुलिस विभाग से 15 दिवस की अनुमति लेने और कार्य स्थल पर टाईमर लगाने के निर्देश दिए।
महाराजवाड़ा क्रमांक 1 ए/बी में लगे सोलर शेड को शिक्षा विभाग को हेण्ड ओवर करने, निर्माण स्थल पर कार्य करने के लिए फ्रंट उपलब्ध कराने, शिखर दर्शन योजना अन्तर्गत चल रहे कार्य को मई 2023 तक पूर्ण करने एवं अनुमोदीत ड्राईंग डिजाईन उपलब्ध करवाने, नृसिंह घाट होते हुए शेर चौराहे से बड़ा गणेश मंदिर तक वाहन के आवागमन के लिए मार्ग उपलब्ध करवाने, शिखर दर्शन योजना से लगे क्षेत्र के टेंडर शीघ्र बुलाने, बड़ा गणेश से लगे हुए मार्ग पर बने बाधक मकानों/अतिक्रमणों को हटाने हेतु नगर निगम व राजस्व विभाग की बैठक बुलाने तथा नगर निगम पार्किंग स्थल पर कार्य करने एवं मटेरियल रखने के लिए जगह उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।