श्रद्धालुओं ने अर्पित की चांदी की सामग्री

उज्जैन, नासिक के श्रद्धालु श्री सुरेश एवम श्री अर्जुन दीवान ने पुरोहित श्री लोकेंद्र व्यास जी की प्रेरणा से 2.किलो 849 ग्राम वजन का अभिषेक पात्र भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया!

चंदेरी, भोपाल से पधारे श्रद्धालु श्री ओम प्रकाश सोनी व श्री राकेश सोनी ने बाला गुरुजी की प्रेरणा से कुल 7 किलो 644 ग्राम वजन की चांदी की सामग्री जिसमे शेषनाग युक्त मुकुट, कमल पात्र, चांदी की परत चढ़ा एक पाट बाबा श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया!