डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 44 अंतर्गत एलआईसी चौराहे से लेकर संजीवनी अस्पताल एवं पुलिस कॉलोनी से लेकर माधवनगर थाने तक 40 लाख रूपए की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का शुभारंभ रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्षा काल के बाद शहर की सड़के जीर्णशीर्ण एवं गड्ढे हो गए हैं इस हेतु सड़को का पैच वर्क एवं डामरीकरण कार्य करवाया जाना है इसी क्रम में रविवार को वार्ड क्रमांक 44 में डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्री अनिल गुप्ता, श्रीमती नीलम कालरा, सर्वश्री रूप पमनानी, श्री ओम जैन, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजरानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।