प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा पांच फरवरी से निकाली जाएगी

उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आगामी 5 फरवरी से पूरे प्रदेश में प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा की जिले में तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उल्लेखनीय है कि आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का संचालन विधानसभा क्षेत्रवार किया जाएगा । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विकास यात्रा निकाली जाएगी । यह यात्रा क्षेत्र के सभी ग्राम और शहरी वार्डों से होकर गुजरेगी ।

विकास यात्रा में सबसे आगे विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी। विकास यात्रा का प्रमुख आकर्षण विकास रथ होगा। इस रथ के चारों ओर विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े फ्लेक्स लगे होंगे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के ग्राम /शहरी वार्ड के विभिन्न स्वीकृत/ पूर्ण विकास कार्यों की जानकारी की सूची उपलब्ध कराई जाए । विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया जाएगा।

विभिन्न विभागों के द्वारा उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाभ प्राप्त हुआ है, उनकी सूची भी उपलब्ध करवाई जाए । विकास यात्रा के दौरान उन्हें हितलाभ वितरण किया जाएगा।

बैठक में जानकारी दी गई थी विकास यात्रा का रूट चार्ट बना लिया गया है। विकास यात्रा में 1 दिन में सात से आठ गांवों को कवर किया जाएगा। यात्रा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के साथ संवाद भी किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरवा कर उन्हें मौके पर ही बीमा योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

विकास यात्रा प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी तथा शाम 7 बजे तक निकाली जाएगी। सीईओ जिला पंचायत में निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम उनके विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करें। 1 दिन में विकास यात्रा के दौरान दो स्थानों पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 1 से 10 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे। सभी जनपद पंचायतें एक खेल का चुनाव करें जिसके अंतर्गत टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समस्त एसडीएम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत और विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।