उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को आनंदधाम वेद नगर पर आनन्द उत्सव का अयोजन करते विभिन्न प्रतियोगीताए आयोजित की गई।
आनंद उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता अंतर्गत बिन्दी प्रतियोगिता, स्वच्छता सामान्य ज्ञान, महिला एवं पुरुष वर्ग की चैयर रेस प्रतियोगीता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, पूर्व पार्षद श्री संतोष व्यास, जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी, आनंद विभाग नोडल अधिकारी श्री सुनील जैन मास्टर ट्रेनर श्री सी.पी. जोशी, श्री परमानंद डाबेर, आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, श्री दीपक सोनी, श्री अंकित शर्मा उपस्थित रहे।
आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सतीश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अंकित शर्मा, तृतीय पुरस्कार कु. शबनम बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार किरण कुशवाहा, द्वितीय पुरस्कार डॉ. अनामिका सोनी, तृतीय पुरस्कार आरती सोनी, चेयर रेस प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार बरखा राय, द्वितीय पुरस्कार अचला जोहरी, तृतीय पुरस्कार रंजना मालवीय एवं पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिनेश शास्त्री, द्वितीय पुरस्कार सीपी जोशी, तृतीय पुरस्कार जितेंद्र मालवीय ने प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका सोनी एवं आभार जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन द्वारा किया गया।