व्यापारीबन्धु मुख्यमार्गों एवं पोर्च को अतिक्रमण से मुक्त रखे – महापौर

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने व्यापारियों के करबद्ध अनुरोध किया है, कि वे शहर के मुख्य मार्ग एवं अपने भवनों के पोर्च को अतिक्रमण से मुक्त रखे ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा नही हो एवं उज्जैन शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें।

महापौर श्री टटवाल, द्वारा अपनी अपील में विशेषकर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के सामने के मार्ग के साथ ही हरिफाटक चौराहे से होकर गुदरी चौराहा होकर गोपाल मंदिर तक के समस्त व्यापारी बन्धु से आग्रह किया है, कि वे अपनी-अपनी दुकानों का सामान नाली से अन्दर अपनी दुकान की सीमा में ही रखे ताकि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसी प्रकार आपने फ्रीगंज क्षेत्र के व्यापारियों से भी आग्रह किया है, कि वे अपना सामान दुकानों के अन्दर ही रखे तथा पोर्च को आवागमन हेतु पूरी तरह से खाली रखे ।

महापौर श्री टटवाल, ने सड़क किनारे व्यापार करने वाले ठेला गुमटी वाले छोटे व्यापारी बंधुओ से अनुरोध किया गया है, कि वे सड़क की साईट में ही खड़े रहकर व्यापार करें तथा सार्वजनिक सड़कों पर सामान का फैलावा नहीं कर उज्जैन शहर को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सहयोग करें।