खेलो इंडिया खेल का शुभारम्भ 1 फरवरी को होगा, सिक्किम की टीम उज्जैन पहुंची

उज्जैन । खेलो इंडिया गेम्स का शुभारम्भ आगामी एक फरवरी को उज्जैन में माधव सेवा न्यास में होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में एक से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं में सम्पूर्ण देश से 18 वर्ष से कम आयु के कुल 500 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।

खेलो इंडिया आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गत दिवस माधव सेवा न्यास में सभी फील्ड एरिया अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया के लिये योगासन की टीम उज्जैन पहुंचना शुरू हो गई है। जिला खेल अधिकारी श्री ओपी हरोड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिक्किम की टीम उज्जैन आ गई है और शेष टीमों का आगमन आगामी 30 जनवरी की शाम तक हो जायेगा।