हीरा मिल कुंड का होगा सौंदर्यीकरण – महापौर श्री टटवाल

उज्जैन, हीरा मिल कुंड जहां पर सौंदर्यकरण कार्य करवाए जाना प्रस्तावित है साथ ही क्षेत्र के आसपास रोजगार को ध्यान में रखते हुए महापौर चौपाटी विकसित की जायेगी, इसके लिये महापौर ने जिलाधीश को भूमि हस्तांतरण के संबंध में पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रविवार को झोन अध्यक्षों के साथ हीरा मिल कुंड का स्थल निरीक्षण किया गया। झोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि हिरामिल कुंड के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए महापौर चौपाटी बनाए जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह को भूमि हस्तांतरण के लिए पत्र लिखा जाए साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य की विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। महापौर श्री टटवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है परंतु यह भी नहीं करना है कि लोगों को बेरोजगार किया जाए, इस उद्देश्य से जगह-जगह पर हॉकर्स झोन एवं महापौर चौपाटी विकसित की जाएगी जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा साथ ही शहर भी अतिक्रमण मुक्त होगा।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया एवं झोनल अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।