महापौर ने किया खेलो इंडिया प्रतिभागियों का स्वागत

उज्जैन : महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मंगलवार को माधव सेवा न्यास पहुंचकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिभागियों से मिलकर चर्चा की एवं उनका स्वागत किया गया।
खेलो इंडिया में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न राज्यों से पधारें खिलाड़ियों का स्वागत महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री राजेश बाथम एवं एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा किया गया।
खेलो इंडिया गेम्स का शुभारम्भ आगामी एक फरवरी को उज्जैन में माधव सेवा न्यास में होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 01 से 03 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 06 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं में सम्पूर्ण देश से 18 वर्ष से कम आयु के कुल 500 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।