छत्रीचौक व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

उज्जैन : छत्रीचौक व्यपारियों द्वारा नगर पालिक निगम पहुंच कर नगर निगम द्वारा की गई अतिक्रमण कार्यवाही के संबंध में महापौर के नाम ज्ञापन दिया गया।
नगर पालिक निगम द्वारा छत्रिचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, सराफा इत्यादि क्षैत्रो में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में मंगलवार को छत्रीचौक व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा महापौर के नाम ज्ञापन एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता को दिया गया। ज्ञापन के संदर्भ में डॉ. राठौर एवं श्री मेहता ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आपकी मांग पर विचार विमर्श किया जाएगा साथ ही आपको आपके रोजगार से वंछित भी नही होने दिया जाएगा।