उज्जैन : नगर पालिक निगम द्वारा महाशिवरात्रि पर शहरवासियों को चामुंडा मातामंदिर के सामने की रिक्त भुमि पर अवतरण उद्यान की एक नई सौगात दी जा रही है। जिसमें नागरिक अपने जन्म दिवस पर एक पौधा रोप सकेगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा चामुंडा माता मंदिर के सामने की रिक्त भुमि का निरीक्षण करते हुए उद्यान प्रभारी को निर्देशित किया कि यहां कि रिक्त भुमि में एक ऐसा उद्यान विकसित किया जाए जिसमें नागरिक अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पौधा लगा सकेगे। यह उद्यान नागरिकों के सहयोग से विकसित किया जाएगा। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि उद्यान में पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाए जाए साथ ही यहां पौधारोपण के लिए आने वाले नागरिकों पौधे, खाद नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाए जायेगें।
महापौर श्री टटवाल ने कहां कि शहर के 11 ऐसे स्थान जहां पर सर्वाधिक प्रदूषण होता है इनमें से एक चामुंडा माता चौराहा है जहां गाड़ियों एवं बड़े वाहनों की आवाजाही अत्यधिक रहती है इसलिए शहर के मध्य स्थान को चयनित किया गया जहां ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो ऑक्सीजन सर्वाधिक मात्रा में सृजित करेंगे।