उज्जैन : हमारे नगर के लाडले सपूत अमर शहीद श्री गजेन्द्रराव सुर्वे का 17 वां बलिदान दिवस समारोह का आयोजन गुरूवार को शहीद स्मृति द्वार, सुदामानगर रोड़, सिविल अस्पताल के सामने आगर रोड़ पर आयोजित किया गया तथा शहीद श्री गजेन्द्र राव सुर्वे के माता पिता का सम्मान किया गया।
नगर पालिक निगम द्वारा शहीद दिवस आयोजन की परम्परा के क्रम में अमर शहीद श्री गजेन्द्रराव सुर्वे का 17 वां शहीद स्मृति सम्मान समारोंह गुरूवार को आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में अमर शहीद श्री गजेन्द्र राव सुर्वे के पिता श्री अशोक जी सुर्वे, माता श्रीमती कल्पना सुर्वे के सम्मान के साथ ही अमर शहीद श्री जितेन्द्र सिंह चौहान के पिता श्री ध्रुव सिंह चौहान माता श्रीमती कमला चौहान तथा अमर शहीद श्री अरविन्द सिंह तोमर के माता-पिता श्री शमशेर सिंह जी तोमर, श्रीमती मुन्नीदेवी तोमर का सम्मान पुष्पमाला, शाल पहनाकर श्रीफल भेंट कर महापौर श्री मुकेश टटवाल,एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रारंभ में महापौर श्री टटवाल एवं अतिथियों द्वारा अमर शहीद श्री गजेन्द्रराव सुर्वे के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री रामेश्वर दुबे, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र तिलकर, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव, श्री अनिल सिंह चंदेल के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतो की प्रस्तुत ज्वलंत शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई एवं संचालन ज्वलंत शर्मा ने किया।