उज्जैन : टाटा कंपनी एवं वाप्कोस के लोगों की जिम्मेदारी है कि जहां पर भी सीवरेज लाइन के पाइप डाले जा रहे हैं वहां पर पीएचई की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना हो टाटा कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा पीएचई नही भुगतेगी, तोड़फोड अगर हुई है तो आपसी समन्वय के साथ उसकी मरम्मत की जाए।
यह निर्देश नगर निगम जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने चवनेश्वर महादेव मंदिर के समीप पुरूषोत्तम सागर के पास टाटा कंपनी द्वारा पीएचई की पाइप लाइन फोड़े जाने के बाद लापरवाहीपूर्वक किए गए मरम्मत कार्य की शिकायत मिलने पर अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने के दौरान दिए। टाटा कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए पेटी कांट्रेक्टर द्वारा शहर में टाटा की डाली जा रही सीवरेज लाइन के कार्य में लापरवाहीपूर्वक कार्य किया जा रहा है। पुरुषोत्तम सागर के निकट सीवरेज लाइन डाले जाने के दौरान पीएचई की सप्लाई लाइन को ठेकेदार द्वारा फोड़ दिया गया था और उसकी मनमर्जी पूर्वक रिपेयरिंग की गई थी रिपेयरिंग के उपरांत जब ठेकेदार द्वारा सडक का रेस्टोरेशन कार्य किया जा रहा था उस दौरान पाइपलाइन एक बार फिर लीकेज हो गई और पानी बहने लगा जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासियों द्वारा किए जाने के बाद श्री तिवारी ने शुक्रवार की सुबह नगर निगम, पीएचई, टाटा एवं वाप्कोस के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के क्रम में यह पता चला कि ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है और उसकी मनमानी के कारण पीएचई के लोगों को समस्या आ रही है, श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कर्यवाही करने के साथ ही टाटा पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाए तथा पीएचई के पाइप लाइन के मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए तत्पश्चात ही सड़क का निर्माण किया जाए। निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी के साथ पीएचई के सहायक यंत्री श्री एस.के. लाड, उपयंत्री आर. पी. गौड़ ,उपयंत्री मोहित मिश्रा सहित टाटा एवं वाप्कोस के अधिकारी उपस्थित थे।