छत्रीचौक से लेकर गोपाल मंदिर तक रमणीय स्थल बनाया जाएगा- महापौर


उज्जैन : छत्रीचौक से लेकर गोपाल मंदिर तक सौंदर्यीकरण कार्य किए जाकर एक रमणीय स्थल के रूप में क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्मार्ट सिटी कंसलटेंट के साथ स्थल निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण कार्य की रूपरेखा तैयार किये जाने के निर्देश दिए।
यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा छत्रीचौक, गोपाल मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है साथ ही महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशानुसार छत्रीचौक से गोपाल मंदिर तक के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण करवाते हुए रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही छत्रीचौक उद्यान को भी उसके मूल स्वरूप में विकसित किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने छत्रीचौक से गोपाल मंदिर तक स्थल निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी कंसलटेंट को निर्देशित किया कि छत्रीचौक उद्यान के बाहर पाथवे की फ्लोरिंग को व्यवस्थित करने के साथ ही रंगाई पुताई करवाई जाएं, सुरक्षा की दृष्टि से जालियां लगवाई जाएं, प्रकाश व्यवस्था के लिए चौराहों पर आकर्षक लेंप के साथ ही सुंदर गमले रखवाए जाए जिससे चौराहे की सुंदरता बढे़ साथ ही पाथवे पर नागरिकों के बैठने के लिए बेंचे भी लगाई जाए। महापौर ने निर्देशित किया कि क्षैत्र में छोटी-छोटी टपरियां भी बनाई जाए जिसमें फल-फुल वाले व्यापारी अपना व्यवसाए कर सकेगे।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा के साथ ही स्मार्ट सिटी कंसलटेंट उपस्थित थे।