उज्जैन। श्रीराम महल भक्त मंडल परिवार के तत्वाधान में स्थानीय भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित बालाजी धाम परिसर में सप्त दिवसीय धार्मिक आयोजन परम पूज्य गुरु देव नीतू दीदी (बाबा साहब) के सानिध्य और आशीर्वाद से किया जा रहा है, जिसका लाभ श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में ले रहे हैं।
5 फरवरी को श्री राम दरबार तथा दादी रानी सती दादीजी की प्रतिमाओ के प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन संपन्न होगा। इसी के साथ 6 फरवरी को भंडारे का आयोजन रखा गया है।
इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य संदीप बिंदल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम महल में श्री राम दरबार तथा दादी रानी सती जी और खाटू श्याम जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 31 जनवरी से विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ चल रहा है। मंदिर निर्माण के साथ प्रतिमाओं के शुद्धीकरण हेतु सात दिवसीय यज्ञ भी किए जा रहे हैं। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा विशेष अतिथि के रूप में विधायक आकाश विजयवर्गीय, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समिति सदस्यों ने सभी धर्म पुराण जनता से आकर दर्शन लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।