उज्जैन : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने हेतु नगर निगम द्वारा 26 नवीन सीएनजी कचरा संग्रहण वाहन खरीदे गए है जिसका लोकार्पण शनिवार को प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा किया गया।
नगर पालिक निगम द्वारा नेशनल सफाई कार्मचारी आयोग से ऋण के माध्यम से 26 नवीन सीएनजी कचरा संग्रहण वाहन खरीदे गए है। नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, संसदीय बोर्ड एवं केन्द्रीय चुनाव समिति सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया की शहर में कचरा संग्रहण कार्य को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिए 26 नवीन सीएनजी कचरा संग्रहण वाहन नगर निगम द्वारा खरीदे गए है। सभी वाहन सीएनजी चलित है, जिससे प्रदुषण कम होगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, यूडीए पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, पार्षद श्री रामेश्वर दुबे, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, गब्बर भाटी, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री राजेश बाथम, श्रीमती आभा कुशवाह, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री छोटेलाल मण्डलोई, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, वर्कशाप प्रभारी श्री विजय गोयल के साथ ही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।