उज्जैन : जलकार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने मौका मुआयना देख कर कहां कि टाटा कंपनी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जहां जहां पाईप लाईन फुटी है, टाटा कंपनी दुरूस्त करें।
शनिवार को जलकार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने वार्ड 07 में टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान कही स्थानों पर पेयजल पाईपलाईन फुटी हुई पाई गई। इसके चलते श्री तिवारी ने टाटा कंपनी को कहां कि कंपनी टुटी हुई पेयजल लाईन को दुरूस्त करें।
नगर निगम एवं पीएचई के अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी टाटा कंपनी व उसके पेटी कांट्रेक्टर ठेकेदारों द्वारा शहर में डाली जा रही सीवरेज लाइन के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप लगातार शहर के कई हिस्सों में पेयजल प्रदाय करने की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। वार्ड क्रमांक 7 के एक नहीं चार-पांच स्थानों पर ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पेयजल पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने पर जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने झोन क्रमांक दो के अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा के साथ स्थल निरीक्षण कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शहर के अलग-अलग भागों में टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है टाटा कंपनी द्वारा यह कार्य पेटी कांट्रेक्टरो के माध्यम से करवाया जा रहा है जो लगातार लापरवाही पूर्वक कार्य कर शहर के पेयजल प्रदाय करने वाली पाइप लाइनों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। गत दिवस वार्ड क्रमांक 7 के चिमनगंज फल मंडी के सामने, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास टाटा कंपनी के लोगों द्वारा पेयजल प्रदाय करने वाली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिस वजह से कमल कॉलोनी में पानी फैल जाने तथा फल मंडी के गेट पर लाइन फोड़ने के साथ ही महेश नगर क्षेत्र में पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने क्षेत्रीय पार्षद एवं झोन क्रमांक दो के अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह के साथ मौके पर जाकर देखा तो पाया कि लाखों लीटर पानी लगातार बर्बाद हो रहा था। इस पर पीएचई के प्रभारी उपयंत्री श्री कमलेश कजोरिया से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि टाटा कंपनी द्वारा बिना उन्हें संज्ञान में लाए मनमर्जीपूर्वक लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से पेयजल प्रदाय करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इस पर श्री तिवारी ने उपयंत्री को निर्देश दिये कि टाटा की लापरवाही से लाखो लीटर पानी के बर्बाद होने तथा क्षेत्रवासियों को जलप्रदाय करने में आ रही परेशानी के कारण वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर टाटा कंपनी व संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करें तथा आगामी समय पर टाटा द्वारा जहां पर भी कार्य किया जाए वहां के स्थानीय पीएचई के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद से भी समन्वय बनाए तत्पश्चात ही वहां लाइन डालने का कार्य प्रारंभ करें। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में लगातार पीएचई के पाइप लाइनों को टाटा कंपनी द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है इस वजह से शहर के अलग-अलग स्थानों पर पेयजल प्रदाय करने के साथ ही गंदे पानी की सप्लाई होने की शिकायतें मिल रही है। इस मौके पर महेश नगर क्षेत्र के प्रभारी मंत्री श्री कमलेश कजोरिया बाप्कोस के श्री राहुल शर्मा उपस्थित थे।