उज्जैन, संस्कार भारती मालवा प्रांत द्वारा संस्कृती संचालनालय मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से अखिल भारतीय महर्षि भरत मुनी नाट्य समारोह का आयोजन 10, 11 एवं 12 फरवरी को पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में श्याम 7 बजे से किया गया है,कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुवे संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे दिनांक 10 फरवरी को मराठी नाटक “पराक्रम की ज्योती” का मंचन किया जायेगा, नाटक के लेखक निर्देशक प्रमोद पंवार है एवं प्रस्तुती डॉक्टर नेहा वैद्य मुंबई द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय अशोक जी सोहनी (मध्य क्षेत्र संघचालक रास्वसंघ) करेंगे, मुख्य अतिथी माननीय उषा जी ठाकूर (संस्कृती मंत्री मध्य प्रदेश शासन) रहेंगी, विशिष्ट अतिथि माननीय जयंत जी भिसे (निदेशक उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत नाटक अकादमी भोपाल) रहेंगे।
समारोह के द्वितीय सोपान मे दिनांक 11 फरवरी को गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित नाटक “ययाती” का मंचन, हम थिएटर ग्रुप भोपाल द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्रीपाद जी जोशी (अखिल भारतीय नाट्यविधा सहसंयोजक संस्कार भारती) करेंगे मुख्य अतिथी माननीय डॉक्टर मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन) एवं विशिष्ट अतिथी माननीय पारस जी जैन (विधायक उज्जैन) तथा श्रीमती कलावती यादव (सभापती नगरपालिका निगम उज्जैन) रहेंगे समारोह के अंतिम चरण मे दिनांक 12 फरवरी को लेखक सूरज प्रकाश द्वारा लिखित नाटक “जलियावाला बाग” का मंचन किया जायेगा नाटक का निर्देशन अशोक भाटिया द्वारा किया गया है, इस सत्र मे अध्यक्षता माननीय अश्विन जी दळवी (महामंत्री, संस्कार भारती) करेंगे।
मुख्य अतिथी के रूप मे माननीय शंकर जी लालवानी (सांसद, इंदौर) विशिष्ट अतिथी माननीय अनिलजी फिरोजिया (सांसद उज्जैन) एवं माननीय मुकेश टटवाल (महापौर उज्जैन) उपस्थित रहेंगे।
संस्कार भारती जिला उज्जैन द्वारा सभी कलानुरागियों से अपील की है कि कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाकर कार्यक्रम को सफल बनाये।