उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी मे मेरा कलेक्टर बनकर आना एक सौभाग्य है। वर्तमान मे महाकाल लोक के द्वितीय चरण के साथ ही शहर विकास के कई कार्य चल रहे है। जिन्हें मे अपनी पूरी टीम के साथ समन्वय बनाकर पूर्ण करूंगा। मुझे इन कार्यों में प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार बंधुओं के अनुभव और सुझावों की भी समय-समय पर आवश्यकता रहेगी। जिससे कि हर पहलुओं पर ध्यान रखकर शहर का विकास किया जा सके। यह बात उज्जैन शहर के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रेस क्लब में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही।
स्वागत एवं सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए सोसायटी फार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने बताया कि नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व सड़क विकास निगम के एमडी बनाए गए आशीष सिंह का स्वागत एवं सम्मान समारोह प्रेस क्लब पर आयोजित किया गया था। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। जिसके उपरांत प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, सचिव विक्रमसिंह जाट, उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, उपाध्यक्ष गणपतसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, सहसचिव रवि सेन व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह का मोमेंटो देकर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके द्वारा किया गया। जबकि आभार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय ने माना। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यगण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आपके सहयोग और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से किया सभी चुनौतियों का सामना – आशीष सिंह
प्रेस क्लब पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह के दौरान पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मेरा कार्यकाल बाबा महाकाल की नगरी मे कुल 33 माह रहा। इस दौरान मेरे सामने कई चुनौतियां हैं लेकिन बाबा महाकाल के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से हमने न सिर्फ कोविड के दौर में सकारात्मक काम कर इस पर विजय पाई। बल्कि शहर ने महाकाल लोक जैसी एक उपलब्धि भी हासिल की। जिससे उज्जैन का नाम प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी रोशन हुआ है।