मौनतीर्थ में साधु-संतों के लिए नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर आयोजित

उज्‍जैन। श्री मौनतीर्थ पीठ में पीठाधीश्‍वर अनंतश्री विभूषित, श्रीश्री १००८ महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से मौनतीर्थ सेवार्थ फाउण्‍डेशन, डॉ. अग्निहोत्री पैथ लैब एवं दीप ज्‍योति वेलफेयर सोसायटी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में उज्‍जैन के साधु-संतों के लिए नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शंकराचार्य परिषद के अध्‍यक्ष स्‍वामी श्री आनंद स्‍वरूपानंद जी महाराज, स्‍वामी रंगानाथचार्य जी महाराज, ओम जैन, अध्‍यक्ष, मप्र मेडिकल काउंसिल, मयूर शाह, अध्‍यक्ष जनभागीदारी माधव साइंस महाविद्यालय, सोनू गेहलोत, पूर्व सभापति नगर निगम, उज्‍जैन, दीपक जैन, सोसायटी अध्‍यक्ष, डॉ. जितेन्‍द्र रायकवार, सीईओ, अग्निहोत्री पैथ लैब, उज्‍जैन, अमित अग्रवाह, हाईकोर्ट एडवोकेट, पुनीत जैन, समाजसेवी, उज्‍जैन, संजय ठाकुर, राहुल कटारिया, लोकेश श्रीवास्‍तव आदि की उपस्थिति में हुआ। शिविर में करीब १५० से अधिक साधु-संतों और वेद बटुकों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। इस दौरान महामण्‍डलेश्‍वर ने उपस्थित संतों को आशीवर्चन देते हुए नियमित योग व प्राणायाम करने की सलाह भी दी। चिकित्सा शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।