उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार 5 फरवरी से प्रारम्भ हुई विकास यात्रा के मद्देनजर उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव द्वारा विकास ध्वज को फहराकर यात्रा का शुभारम्भ किया गया। यह यात्रा दशहरा मैदान से प्रारम्भ होते हुए सेठी नगर, मंगल कॉलोनी, देसाई नगर, फ्रीगंज होते हुए पुन: दशहरा मैदान पर समाप्त हुई। यात्रा में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, श्री विशाल राजौरिया, विकास यात्रा के संयोजक श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, स्थानीय पार्षद श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, श्री सुरेंद्र मेहर, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री शैलेंद्र (कालू यादव) एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मंत्री डॉ.यादव विकास यात्रा के दौरान विभिन्न वार्डों के रहवासियों से मिले तथा उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। विकास यात्रा का स्थानीय रहवासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान विकास रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश रिकॉर्डिंग के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा था। साथ ही उज्जैन में समय-समय पर किये गये विकास कार्यों और भविष्य में यहां होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी आमजन को दी जा रही थी।

मंत्री डॉ.यादव द्वारा यात्रा के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण-पत्र भी पात्र हितग्राहियों को वितरित किये गये। साथ ही सेठी नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर बालिकाओं को फल भी भेंट किये गये।