इंदौर एवं देवास रोड़ की कनेक्टिविटी के लिए 630 मीटर का रोड़ बनेगा : महापौर

उज्जैन : तारामंडल के आगे इंदौर एवं देवास रोड़ की कनेक्टिविटी के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से होता हुआ 630 मीटर का रोड़ बनेगा महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यपालन यंत्री श्री के.सी. पाटीदार के साथ स्थल निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सोमवार को यातायात थाने से तारामण्डल क्रिस्ट ज्योति मालनवासा होते हुए कुषाभाऊ ठाकरे मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर फोर लेन सड़क निर्माण के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री के साथ निरीक्षण किया गया। सड़क निर्माण में संबंध में विकास प्राधिकरण सीईओ श्री संदीप सोनी से भी चर्चा की गई। महापौर श्री टटवाल ने फोर लेन सड़क निर्माण में इंजीनियरींग कॉलेज की दिवार हटाए जाने हेतु इंजिनियरिंग कॉलेज प्रार्चाय को पत्र लिखे जाने के निर्देश भी दिए।
महापौर श्री टटवाल ने कहां कि जनता के हित में जो भी अवश्यक कार्य है किए जाएगे जिससे जनता का सीधा जुड़ाव होगा, सड़क निर्माण से क्षेत्र के रहवासियों को आवागमन में आसानी होगी साथ ही क्षेत्र में फोरलेन बनने से मार्ग का भी विकास होगा।