उज्जैन, अपरान्ह मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने मंदिर के विभिन्न प्रभारियों व अधिकारी गण के साथ प्रशासनिक कार्यालय में बैठक की तथा आगामी “महाशिवरात्रि” पर्व के सम्बंध में सभी को जिम्मेदारियों से अवगत कराया!
प्रशासक श्री सोनी ने कहा कि सभी सदस्य अपने विभाग से संबंधित कार्य तुरन्त पूर्ण करें.दर्शनार्थीगण की बढ़ी संख्या के संदर्भ में यथा आवशयक व्यवस्थाएं अभी से कर लें!
श्री सोनी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद होकर हमारा उद्देश्य है कि कम से कम समय में श्रद्धालु गण मंदिर से सुखद अनुभव लेकर जावें!