भोपाल ।मध्य प्रदेश की प्रमुख समाजिक और सांस्कृतिक संस्था संस्कार सुधा फाउंडेशन ,मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के साथ मिलकर इस वर्ष 4 मार्च शनिवार को नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भोपाल के मानस भवन में करने जा रहा है।
यह जानकारी *संस्कार सुधा फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवम् मप्र प्रेस क्लब की प्रदेश सचिव श्रीमती रश्मि अग्रवाल सोनू* ने देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर और प्रेरणादायी नारी शक्ति को महिला दिवस के पूर्व 4 मार्च को अपरान्ह 3 बजे एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सुश्री उषा ठाकुर और भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी साथ ही मुंबई से फिल्म जगत और टीवी सीरियल्स की प्रख्यात अभिनेत्री सुश्री सुबाह राजपूत मध्य प्रदेश की सशक्त महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित करेगी । संस्कार सुधा फाउंडेशन का यह छठवां आयोजन है ,जिसमें नारी शक्ति को सम्मानित किया जा रहा है।
आपने बताया कि संस्कार सुधा फाउंडेशन भोपाल में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक स्थापित नाम है ,जिसके द्वारा वर्षभर विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं। ख़ासकर महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण को केंद्र में रखा जाता है।
*भोपाल रत्न अलंकरण से सम्मानित होंगी महिला प्रतिभागी*
इस आयोजन में प्रत्येक क्षेत्र की कर्मशील महिलाओं को अपनी पहचान देने के उद्देश्य से और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण करने की दिशा में बुद्धिमान प्रतिभाओं का मंच से सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए प्रविष्टियों का नामांकन प्रारंभ हो चुका है।नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 रखी गई है। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि नामांकन हर क्षेत्र में कर्मशील नारी को ध्यान में रखते हुए की गई है। समाजसेवा ,खेल , न्याय, संगीत ज्योतिष जीवन प्रबंधन,फाइन आर्ट्स ,राजनीति ,पत्रकारिता , उद्यमिता और चिकित्सा के क्षेत्र से महिलाओं से प्रविष्ठियां बुलाई गई है। नामांकन के लिए आवश्यकता हैं..एक पासपोर्ट साइज फोटो ,फोन नंबर पता मेल आईडी, हस्ताक्षर सहित बायोडाटा, उपलब्धियां फोटो सहित न्यूज़ पेपर कटिंग, अवार्ड, मीडिया लिंक सर्टिफिकेट आदि।
*मिस एमपी मिसेस एमपी और मिस्टर एमपी भी चुने जायेंगे*
इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश को एक आदर्श सौंदर्य प्रतिभा भी मिलेगी, आइडियल के लिए मिस एमपी, मिसेस एमपी के साथ मिस्टर एमपी का चयन किया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश में ऑडिशन प्रारंभ कर दिए गए हैं। जूरी सदस्य सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन कर उपहार के साथ ट्रॉफी देकर क्राउन पहनायेंगे।